मतदाता जागरूकता को लेकर हुई बैठक! निकला मशाल जुलूस!
सिवान (बिहार): मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक। सिसवन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में अंबेडकर सभागार में प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें पंचायत स्तर एवं बूथ लेवल मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा हुई। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा श्री सुबोध कुमार, बीसीओ रियाज अहमद सहित सभी पंचायत सचिव ईत्यादि उपस्थित रहे।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान के निर्देशानुसार सिसवन में बीसीओ दीप प्रज्वलित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। सिसवन प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र पर बीसीओ रियाज अहमद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु गुरुवार को सिसवन के विभिन्न मतदान केंद्रों पर दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त उसके पोषक क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला गया तथा मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। मौके पर संदीप सिंह, सेक्टर पदाधिकारी दीपक कुमार, सतीश कुमार सहित शिक्षक, जीविका दीदी, आगनवाड़ी कर्मी आदि उपस्थित थे।