संपत्ति बंटवारा को लेकर भाई ने भाई को किया घायल!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में एक भाई ने संपत्ति बंटवारा को लेकर दूसरे भाई को पीट कर घायल कर दिया है। घटना के बारे में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अमहरा गांव निवासी मिथिलेश पांडेय के आवेदन के मुताबिक मामला दर्ज की गई है। आवेदन के अनुसार अमाहरा निवासी कोकील पांडेय ने अपने ही भाई को जान से मारने के नियत से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है । श्री चौधरी ने कहा कि कांड 116/24 के तहत भाई कोकील पांडेय और पत्नि कुसुम देवी को नामजद किया गया है। इस घटना की जांच जारी है।