एकमा के पूर्व विधायक ने सीग्रीवाल के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शुक्रवार को एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने माँझी प्रखण्ड के दर्जनों गांवों में एनडीए प्रत्याशी के लिए ब्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने प्रखंड के गोबरही, सरयूपार, कोहड़गढ़ तथा जमनपुरा आदि पंचायतों में लोगों से मिलकर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को वोट देने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि महाराजगंज से एनडीए प्रत्यासी इस बार चार लाख मतों के अंतर से विजयी होंगे। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई जनकल्याणकारी योजनायें जनता के लिये वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो भय मुक्त बिहार बनेगा। मौके पर जदयु के जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह, रौशन सिंह भवानी, राजेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, कमलेश सिंह, शंकर सिंह, बिपिन सिंह, शैलेंद्र सिंह, मिन्टू सिंह, रामप्रीत राय तथा प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।