अवैध बालू खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई! 36 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार व करोड़ों की वसूली!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सारण जिला अन्तर्गत गुरुवार और शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोंडिग में संलिप्त कुल 36 वाहन जप्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल- 91,95,617/- रू (लगभग एक करोड़ रुपए) वसूला गया।
इस संबंध में सारण जिला अन्तर्गत कुल 12 कांड दर्ज करते हुए कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं शेष फरार अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। वहीं 36 वाहनों पर 21095 घन फीट बालू भी जब्त किया गया है। जुर्माना राशि (खनन / परिवहन): 91,95,617/- रू अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सारण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार एवं संलिप्त बालू माफिया / कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।