![]() |
फाइल फोटो |
13 मई को मोदी छपरा में, रूढ़ी ने सभा स्थल का लिया जायजा!
सारण (बिहार): सारण लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत छपरा में निवर्तमान सांसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर छपरा हवाई अड्डा परिसर के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। रूडी के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की गठित समिति के सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त, सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात भी रूडी के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान रूडी ने पार्किंग स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण किया ताकि कार्यक्रम में शामिल होने लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभा स्थल, पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाएं आदि का जायजा लिया ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार का परेशानी न हो।
विदित हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम छपरा के हवाई अड्डा परिसर में 13 मई को 12 बजे निर्धारित है, जिसमे वे चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इस संदर्भ में भाजपा प्रत्याशी रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह सभा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियां हो रही है। नेता व कार्यकर्त्ता घर-घर जा रहे हैं और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए रूडी ने कहा कि यहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम होना मेरे लिए सौभाग्य है। प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक दौरा होगा, जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री को सुनेंगे। इसके पूर्व रूडी ने अमनौर में कोर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजनाओं पर चर्चा किया।