हर व्यक्ति पर गुरु की कृपा जरूरी: सरकार जी
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड के पिरारी में संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा के परम् शिष्य संत राजूल साहेब, संत लक्ष्मी साहेब के परिनिर्वाण महामहोत्सव को लेकर आयोजि सत्संग में संतो द्वारा गुरु और शिष्य की परंपरा के बारे बताया गया। साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने कहा कि हर व्यक्ति का आचरण इस प्रकार होना चाहिए कि जाने के बाद लोग याद करे, आने का इंतजार करें और मिलने के बाद प्रेम करे। जो अपने को इस प्रकार बनाले उसे गुरू की कृपादृष्टि मिल जाती है। इस सांसारिक जीवन में ईश्वर की कृपा हो तो ठीक है, परंतु नहीं हो तो उतना अहित नहीं होता है। जितना गुरु की कृपा नही मिलने से होती है। इस लिए हर व्यक्ति पर गुरु की कृपा जरूरी है। क्योंकि गुरु की कृपा एवं दया के बिना सारी बुद्धि या ज्ञान चेतना नष्ट हो जाती है। पिरारी गाँव निवासी मनन जी द्वारा आयोजि सत्संग में आचार्य संतोष द्विवेदी द्वारा श्रृंगार आरती विधिवत पूजन कर के संपन्न कराया गया। इस दौरान मुरारी त्यागी, महंत रोशन साहेब, महंत देवशरण दास, महंत राम हर्ष साहेब, संत रामानंद साहेब, महंत साधु शरण साहेब, महंत ज्ञान साहेब, महंत लक्षन साहेब, संत गुलाब बाबा, डक्टर अशोक पाण्डेय, डक्टर संजीव कुमार सिंह छोटू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।