डीएम ने किया मतगणना परिसर का निरीक्षण! दिया आवश्यक निर्देश!
सारण (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने आज शहर के बाजार समिति छपरा स्थित मतगणना परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना कार्य हेतु चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिनांक 31.05.24 तक सभी आवश्यक व्यवस्था, बैरिकेडिंग कार्य, सीसीटीवी कैमरा आदि कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।