राजद के वरीय नेता सुधांशु रंजन ने मजार पर की चादर पोशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला राजद के वरीय नेता सुधांशु रंजन ने शुक्रवार को माँझी के प्रसिद्ध जलाल बाबा के मजार पर पहुँच कर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलाल बाबा के मजार पर सभी धर्मों के अनुयायी आते हैं तथा देश व समाज के लिए अमन चैन की दुआ मांगते हैं। यहाँ की दुआ सबकी जिंदगी में खुशहाली लाती है तथा यहाँ मन्नत मांगने वालों की हर मुराद पूरी होती हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की सलामती के लिए वे मजार पर चादरपोशी करने आये हैं। साथ ही उन्होंने जलाल बाबा पर भी रोशनी डाली उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आने वाले त्योहारों को भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। चादरपोशी के मौके पर माँझी पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया अख्तर अली, नेहाल खां, वसीर अहम बबलू, हारून अली, संजय कुमार, दिलीप प्रभाकर तथा अंकित कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।