सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का कर रहा था प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के जनता बाज़ार थानाध्यक्ष को आज सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहा है। उक्त फ़ोटो की सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि फ़ोटो में दिख रहा युवक जनता बाज़ार थाना अंतर्गत ससना निवासी शत्रुघ्न मांझी के पुत्र विशाल कुमार है। इस संबंध में जनताबाज़ार थाना कांड संख्या-75/24, दिनांक-06.05.24, धारा-188 भा०द०वि० एवं 30 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उक्त युवक को गिरफ़्तार किया गया है। वहीं इसको लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।