किसी नेता के विरुद्ध अपशब्द बोलना पड़ा महंगा! पुलिस ने किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुतैद है। इसी दौरान पहलेजा थानाध्यक्ष को 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा एक अन्य राजनैतिक दल के उम्मीदवार के विरुद्ध अमर्यादित/अपशब्द भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में पहलेजा थाना कांड संख्या- 30/24, दिनांक- 15.04.24, धारा-188/504/506 भा०द०वि० एवं 66/67 IT एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में वीडियों की सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि वीडियों में दिख रहे व्यक्ति पहलेजा थाना अंतर्गत चकदरिया गांव निवासी राम सिंह यादव के 31 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार राय उर्फ अशोक कुमार है। उक्त अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है तथा अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।