रेलिंग विहीन पुलिया राहगीरों के लिए मुसीबत, बन रही है दुर्घटना की कारण!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी बनवार मुख्य सड़क पर सन्यासी बाजार से महज दो सौ मीटर पहले नहर पर बेतरतीब ढंग से बनी रेलिंग विहीन पुलिया राहगीरों के लिए मुसीबत एवम सड़क दुर्घटना की कारण बनकर रह गई है। नहर के ऊपर बनी पुलिया के सड़क की सीध में नही होने के कारण राहगीर अथवा वाहन संचालक चकमा खा कर नहर में गिरकर आये दिन घायल होते रहे हैं। उक्त पुलिया के समीप हुई दुर्घटनाओं में कई घायलों की मौत भी हो चुकी हैं। माँझी बनवार पथ माँझी प्रखंड मुख्यालय को दाउदपुर से जोड़ने का सर्वाधिक सुगम सड़क है। इस सड़क से नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पुलिया की रेलिंग नही रहने के कारण आये दिन राहगीर व वाहन संचालक गलतफहमी के कारण दुर्घटना का शिकार होते रहे हैं।