घर का दरवाजा खोल चोरों ने उड़ाए गहने से भरा बक्सा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के नटवर बीरबल गाँव में रविवार की रात एक घर में घुसकर चोरों ने जेवर भरा एक बक्सा चुरा लिया तथा बाद में लगभग डेढ़ लाख के जेवर निकालकर चोरों ने घर से लगभग दो किमी दूर सीमावर्ती कोपा थाना क्षेत्र में टूटे बक्से को फेंककर चंपत हो गए। स्थानीय मुखिया मुन्ना साह,पूर्व मुखिया परमहंस प्रसाद तथा सरपंच शिव पुकार साह की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुँची माँझी थाना पुलिस ने पीड़ित संजय साह की पत्नी गमला देवी से जरूरी पूछताछ की तथा चोरी की घटना के उदभेदन में जुट गई। पीड़ित महिला ने बताया कि खाना खाकर वह लगभग दस बजे रात को सो गई। तभी चोरों ने जोगाड़ तकनीक से भीतर से बन्द उसके दरवाजे की झिटकिनी खोल दी तथा उसका जेवर भरा बक्सा उठा कर भाग निकले। चोरों ने बक्से को दो किमी दूर ले जाकर बक्से में रखा सोने व चांदी से निर्मित जेवर व नकद आदि निकाल कर बक्से को तालाब के किनारे झड़ी में फेंक दिया। राहगीरों ने सुबह नहर किनारे टूटे पड़े बक्से के पड़े होने की सूचना दी। पीड़ित महिला का रो रो कर बुरा हाल था तथा उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी।
देखिए पूरी रिपोर्ट मुखिया के साथ: