भूमि विवाद में जमकर मारपीट, बच्ची सहित पाँच लोग जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के लालपुर गाँव में रविवार की रात भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर कथित रूप से केस सुलह नहीं करने से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने रड एवं धारदार हथियार आदि से हमला कर पांच लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों में चार लोगों के अलावा आठ वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है। पीड़ित पक्ष ने इलाज के उपरांत सोमवार की सुबह माँझी थाने में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। घायल हरेंद्र राय ने बताया कि उनके पाटीदार जगन्नाथ राय से उनका भूमि सम्बन्धी एक विवाद को लेकर न्यायालय में पहले से ही मुकदमा चल रहा है। रविवार को उक्त विवादित जमीन में दूसरे पक्ष के लोग चापाकल गाड़ रहे थे। जबरन चापाकल गाड़ने से मना करने पर वे लोग पहले से चल मुकदमें को सुलह करने का अनावश्यक दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और वे लोग ताबड़तोड़ लाठी, डंडे, धारदार हथियार एवम रड आदि से उनपर हमला कर दिया। शोर गुल सुनकर जब घर के अन्य लोग पहुंचे तो इन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए एकमा सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को छपरा रेफर कर दिया गया। घायलों में हरेंद्र राय, प्रिंस राय, विकास राय, राजेंद्र राय एवं आठ वर्षीय बच्ची रजनी कुमारी शामिल है। आवेदन के आलोक में माँझी थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
देखे पूरी रिपोर्ट: