हैवानियत: विक्षिप्त मासूम के साथ दरिंदगी! गांव में आक्रोश!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में मासूम के साथ हुई दरिंदगी, नजर पड़ते ही आरोपी हुआ फरार। हमारे समाज में ऐसे कुंठित मानसिकता के लोग भी रहते हैं जो किसी हैवान से कम से नहीं। कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मासूम विक्षिप्त बच्ची के साथ गांव के ही एक हैवान ने नशे में धुत होकर घिनौनी हरकत शुरू कर दी। दरअसल विक्षिप्त बच्ची को उसकी मां उसे घर में बंद कर रखती थी, जिसका फायदा उठाकर 50 साल के गेरू दास ने पानी पीने के बहाने घर में घुसा और कुकृत्य करने लगा। बच्ची के चिल्लाने पर मां जब पहुंची तो गांव के ही गेरू दास की इस हरकत को देख हो हल्ला शुरू कर दी। तब तक मासूम बच्ची खून से लथपथ थी। मौका देखकर गेरू दास वहा से फरार हो गया। मां और परिजनों के सहयोग से मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जबकि पीड़ित मां न्याय की गुहार लगा रही है। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।
देखें पूरी रिपोर्ट