सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति हुए घायल। रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान मांझी थाना क्षेत्र रहने वाले पिंटू बैठ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पिंटू बैठा रघुनाथपुर से अपने घर को लौट रहे थे तभी सामने से एक आवारा पशु गाड़ी के सामने आ गया, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह घायल हो गया।