नाबालिक लड़की के साथ बलात्कारी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत बलात्कार के कांड में एक आरोपी को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि तीन मई को मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम खलपुरा (बाला) में एक नाबालिक लड़की के साथ एक व्यक्ति द्वारा बलात्कार की घटना को कारित किया गया था। इस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन दिया था जिसके आधार पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या- 258/24, दिनांक 06.05.2024, धारा 376 (i)/307 भा०द०वि० एवं 4/6 POCSO एक्ट दर्ज की गई थी। इस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए खलपुरा निवासी स्व० शिवजी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र व अभियुक्त संजय सिंह उर्फ बबलू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।