दुखद: साली की शादी में आया युवक सरयू नदी में डूबा! मातम में बदल गई खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पँचायत के सोनासती घाट पर बुधवार को अपने चार पाँच रिश्तेदारों के साथ सरयु नदी में नहाने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक व बेगूसराय के बरौनी निवासी सरवर खान उम्र 35 वर्ष अपने ससुराल आया था। बुधवार को ही उसके ससुराल व माँझी नगर पँचायत के हसनअली बाजार निवासी अनवर खान के घर शादी समारोह था। वह अपनी साली की शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार बरौनी से माँझी अपने ससुराल आया था। घर आये दामाद के नदी में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और सरयु किनारे देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उधर ससुराल के घर में साली की बारात की तैयारी चल रही थी शाम को दरवाजे पर शहनाई बजने वाली थी तभी खुशी का माहौल काफूर हो गया तथा अचानक गाँव का माहौल गम में तब्दील हो गया। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह ही वह माँझी पहुँचा था तथा ससुराल के कुछ युवकों के साथ सरयु नदी में नहाने चला गया। नहाते समय मौके पर मौजूद युवकों ने बताया कि नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। युवक के नदी में डूबने की सूचना मिलने पर माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम, राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी एवम सीओ सौरभ रंजन आदि घटनास्थल पर पहुँचे तथा गोताखोरों की सहायता से शव की खोजबीन शुरू की गई। देर शाम को स्थानीय प्रशासन द्वारा महाजाल के सहारे शव की खोजबीन शुरू की गई तथा एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम की प्रतीक्षा की जा रही थी तथा शव भी बरामद नही किया जा सका था।