आंगनबाड़ी कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाल चलाया मतदाता जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीडीपीओ पूजा रानी के निर्देश पर मांझी प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रभात फेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, कैंडल मार्च आदि के द्वारा मतदाताओं में जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में आंगनबाड़ी कर्मियों एवं बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं द्वारा सोमवार की शाम को कैंडल जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा महिलाओं को लोकतंत्र की मजबूती में निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ हीं सभी लोगों से आगामी 25 मई को बूथों पर जाकर वोट करने की अपील की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में महिलाओं तथा बेटियों ने शत- प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प लिया तथा उससे सम्बंधित नारे लगाए। एलएस आशा कुमारी, संजना कुमारी, रूपा कुमारी, हिना परवीन आदि ने बताया कि इस तरह के आयोजन लगातार विभिन्न आंगनबाड़ी पर करके पोषक क्षेत्र की महिलाओं तथा 18 वर्ष से ऊपर के युवतियों को शामिल किया जा रहा है। मौके पर सेविका, सहायिका समेत ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।