पीएम मोदी के जनसभा स्थल का सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोरिया कोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत के क्रीड़ा मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे। विदित हो कि बिहार में सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार और जन संपर्क अभियान तेज हो चुका है। अभी कल ही सोमवार को छपरा में पीएम मोदी ने जन सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने लालू परिवार और महागठबंधन पर कड़ा प्रहार किया था। पीएम मोदी ने वहा छपरा लोक सभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी के समर्थन में हुंकार भरी थी। वहीं कल सोमवार को महारजगनज लोक सभा के भाजपा प्रत्यासी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समर्थन में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोरिया कोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत के कीड़ा मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर भाजपा प्रत्यासी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम स्थल ने निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।