मोदी ने चंद पूंजीपतियों के हाथों देश को गिरवी रख दिया!: अखिलेश्वर प्रसाद सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को दस साल तक का मौका दिया लेकिन मोदी ने गरीबों का उत्थान करने के बजाय चंद पूंजीपतियों के हाथों देश को गिरवी रख दिया। यह बातें पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने स्थानीय मुबारकपुर के गोला मैदान में मंगलवार को आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी के शासनकाल में बेरोजगारी एवम महंगाई चरम पर है। श्री सिंह ने स्थानीय सांसद को नकारा बतलाते हुए आकाश प्रसाद सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, नरेन्द्र प्रताप मिश्रा, ई सौरभ सन्नी, अखिलेश्वर मिश्रा अनिल कुमार पाण्डेय, संदीप रौशन, सत्येन्द्र उपाध्याय, बिट्टू राय,कुंदन सिंह, कन्हैया यादव, ईश्वर महतो, बालदेव प्रसाद, मन्नान खान, कमलेश यादव समेत अनेक लोगों ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता ललन महतो तथा संचालन राम विचार माँझी ने किया।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराज राजद नेता व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजू रुद्र यादव को समझा बुझा कर हेलीकॉप्टर पर बैठा कर पटना भेज दिया।