सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर चला मतदाता जागरूकता अभियान, हुआ मतदाता पर्ची का वितरण तो कही चुनाव का बहिस्कार!
///जगत दर्शन न्यूज
सुगम मतदान हेतु सिसवन में पर्ची का हुआ वितरण।
सिवान (बिहार): सुगम मतदान हेतु सिसवन में पर्ची का हुआ वितरण। सिसवन प्रखंड में लोकसभा निर्वाचन 2024 में सुगम मतदान हेतु सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध कराया जा रहा है तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु वोटर को प्रेरित किया जा रहा है।
वहीं हसनपुरा प्रखंड के लहेजी में रविवार को विभिन्न बूथों पर जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। खासकर पिछले लोक सभा चुनाव में जहां-जहां मतदान प्रतिशत कम रहा है, उस मतदान केंद्र पर मतदाता जागरुकता अभियान चला कर लोगों में संवाद एवं सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाया गया।
ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार!