जमीनी विवाद में साले ने जीजा पर किया चाकू से वार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में प्रॉपर्टी को लेकर साला ने अपने जीजा को ही गला रेत कर शरीर के कई हिस्सों में चाकू से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में घायल विक्रम चौधरी को स्थानीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया और वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विक्रम चौधरी को उनकी मौसी ममता देवी ने गोद लिया था और भरण पोषण के बाद अपने ही भतीजी से शादी करवा दी। निसंतान मौसी ने अपने गोद लिए बेटे विक्रम को अपने प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा उनके नाम कर दिया था, लेकिन विक्रम के मौसा और उनके बेटो के कलेजे पर सांप लोटने लगा। बस इस बात की टीस से मौका देखकर साला और अन्य लोगों ने विक्रम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें विक्रम को गले और सीने के कई हिस्सों में चाकू से वार किया गया है। फिलहाल विक्रम का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, पुलिस भी इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।