कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छपरा में भरेंगे हुंकार, करेंगे चुनावी सभा को संबोधित!
जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर चप्पे चप्पे पर तीसरी नज़र से रख रही है निगरानी!
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छपरा में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जारी की गई नक्शे के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था एवं यातायात प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त लोगों को कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भीड़ के प्रस्थान होने तक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छपरा के ऐतिहासिक हवाई अड्डा मैदान में आगमन होने जा रहा हैं। छपरा की ऐतिहासिक धरती पर लगभग एक घंटा रहेंगे। दोपहर 1: 20 में एमआई-17 हेलीकाप्टर द्वारा मुजफ्फरपुर चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद छपरा हवाई अड्डा आएंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा एक बजकर 25 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। 1: 30 से 2: 10 तक मंच के माध्यम से महती जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावे राजग गठबंधन के घटक दलों के राज्यस्तरीय नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के सभा को लेकर विगत एक सप्ताह से आकर्षक मंच बनाया गया है। हवाई अड्डा को चारों तरफ से बांस -बल्ला से घेराबंदी कर दिया गया है। ताकि परिंदा भी पर मार ना सके।
भव्य पंडाल में लगभग 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की है व्यवस्था, तो पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पंडाल एवं आस- पास लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। कार्यक्रम के दौरान तीसरी आंख यानी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी, ताकि वहां किसी तरह की गड़बड़ नही हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा में लगभग 30 हजार से अधिक लोगों को मुख्य पंडाल में बैठाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हवाई अड्डा में वीआईपी के लिए एक हजार, इसके पीछे गद्दा वाला कुर्सी 600 एवं 1000 अन्य कुसी लगाई गई है। मंच के पीछे बड़ा प्रोजेक्टर लगा है। वहां इंको साउंड की व्यवस्था की गई है। चुनावी जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों का आगमन होने वाला है। क्योंकि सारण, महाराजगंज, सिवान और गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से राजग गठबंधन के घटक दलों के प्रत्याशियों के अलावा भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओ की भीड़ जुटने वाली है। इन सबके की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां एसपीजी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को और से एंबुलेंस के साथ पांच चिकित्सकों की टीम को किया गया तैनात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डे पर कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट में है। वहां एडवांस मेडिकल लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ पांच चिकित्सकों की मेडिकल टीम को सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने तैनात किया है। इसमें फिजिसियन से लेकर सर्जन, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। प्रधानमंत्री का ब्लडग्रुप ए पॉजिटिव है। सदर अस्पताल के आईसीयू को भी पूरी तरफ से अपडेट कर दिया गया है। यहां भी चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप भी रिजर्व रखा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम कार्यक्रम यात्रा का माध्यम
समय:
12: 50 अपराह्न मुजफ्फरपुर से प्रस्थान
1: 20 में हेलीपैड पर आगमन
1: 25 में छपरा एयरपोर्ट
1: 30 बजे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
1: 30 से 2: 10 बजे तक चुनावी सभा
2: 10 में कार्यक्रम स्थल से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान
2: 15 बजे हवाई अड्डा
2: 20 में छपरा हवाई अड्डा से एमआई- 17 हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।