बैशाखी शिवरात्रि मेले को लेकर महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक, दिए गए निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार में बैशाखी शिवरात्रि मेले को लेकर शुक्रवार की दोपहर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मेले को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए रणनीति बनी। जानकारी के अनुसार महेंद्रनाथ मंदिर के पुजारी महंत व स्थानीय अंचल अधिकारी को मेले के सफल आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
इस संबंध में सीओ पंकज कुमार ने बताया कि 6 मई को श्रद्धालु अरधा के माध्यम से बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे। शिवरात्रि के एक दिन पहले से ही मेला परिसर में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा साथ ही मंदिर के तरफ आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। मन्दिर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जाएगी। महिला घाट पर महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मंदिर के मुख्य पुजारी ललका बाबा ने बताया की अनुमान है कि एक लाख से अधिक शिवभक्त 6 मई को भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। एक दिन पहले ही करीब 20 हजार श्रद्धालु मेंहदार पहुंच सकते है। बैठक में एसडीपीओ अजय कुमार, सीआई अनुज राय सहित कई लोग मौजूद थे।