रोहिणी आचार्य का नॉमिनेशन खतरे में! कोर्ट में पहुंचा मामला! लोगों की धड़कने हुई तेज!
सारण (बिहार): खतरे में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का नॉमिनेशन! नामांकन रद्द कराने के लिए पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
जानकारी के अनुसार नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रोहिणी आचार्य के नामांकन की स्वीकृत करने को चुनौती दी है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि सारण लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के पासपोर्ट एवं अन्य तथ्यों की जांच हुई ही नही है।
वहीं याचिकाकर्ता ने रोहिणी आचार्य की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि सात साल से अधिक समय से सिंगापुर में रहते हुए रोहिणी ने वहां की नागरिकता हासिल की है या नहीं? याचिका में कहा गया है कि रोहिणी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं। ऐसे में उनका नॉमिनेशन रद्द किया जाना चाहिए। अब इसके बाद राजनीति में हलचल हो गई।
बताया जा रहा है छपरा लोकसभा सीट में दो प्रत्याशियों के बीच ही जंग रहा गया है। एक भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढ़ी तो दूसरी राजद उम्मीदवार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य। ऐसे राजनीति में अभी इनका चेहरा नया था। लेकिन अपने पिता को अपनी किडनी दान कर जान बचाने वाली रोहिणी जनता के ऊपर गहरा छाप छोड़ी है। इसका नतीजा है कि रोहिणी के तरफ भी लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है। वहीं भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढ़ी की अपने आप में एक सशक्त और मजबूत नेता के रूप में छवि बनी हुई है। वहीं भाजपा के नाम पर या मोदी सरकार के नाम पर इनका पक्ष मजबूत कहा जा सकता है। अब देखने यह होगा कि क्या रोहिणी को नामांकन बच बता है या नही।