मारुति नन्दन महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार): एकमा प्रखंड के टेसुआर के ब्रह्म स्थान पर होने वाले श्री मारुति नन्दन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया। वही कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस के पहले वैदिक उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए कलश यात्रा की शुरुआत हुई। उक्त मैके पर विशाल सिंह, अमित सिंह, अंतिम सिंह अमित, छोटू सिंह, राहुल कुमार व मिट्ठू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।