प्रभात फेरी निकालकर किया गया मतदान करने की अपील!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी नगर पँचायत के बूथ संख्या 131 तथा 132 दुर्गापुर गाँव में आज बुधवार की सुबह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकालकर माँझी के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने की अपील की। इस अभियान में शामिल बीपीएम कुमार ऋतिक सहित आंगनबाड़ी कार्य कर्ताओं ने भी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
उक्त मौके पर बीडीओ ने बताया कि विगत लोकसभा व विधानसभा चुनावों में उक्त बूथ पर प्रखण्ड में सबसे कम महज 41 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बुधवार को चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान में क्रमशः महिला पर्यवेक्षिका हेमा परवीन तथा आंगनबाड़ी सेविका क्रमशः आशा कुमारी, बबिता कुमारी, सोनी चौरसिया, नीलू देवी, मेहरून निशा, किरण कुमारी तथा निर्मला देवी के अलावा कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता आदि भी शामिल थे। इससे पहले मंगलवार की शाम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह तथा महिला पर्यवेक्षिका हेमा परवीन के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाली गई, जो स्थानीय बाजारों से होते हुए वापस लौट कर प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचकर सम्पन्न हो गई।