आयुषी सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में 91% अंक के साथ उत्तीर्ण, क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार): सारण जिले के माँझी प्रखण्ड अंतर्गत रनपट्टी गांव निवासी सत्यदेव सिंह एवम् इन्द्रावती देवी के पौत्री आयुषी सिह ने संपन्न सीबीएसी बोर्ड की 10वी परीक्षा में 91% अंक हासिल करके जिले का नाम रौशन किया है। आयुषी सिह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा अपने मामा रविकान्त सिंह एवं मामी प्रिया सिह से मिली प्रेरणा को अभूतपूर्व बताया है। आयुषी आगे चलकर UPSC की तैयारी कर उसमे सफल होना चाहती है। आयुषी की इस प्रारंभिक सफलता पर परिजनों ने गांव में मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। वहीं मुखिया मनीष सिंह, शिक्षक बी के भारतीय आदि सहित दर्जनों लोगों ने आयुषी के इस सफलता पर शुभकामनाएं व्यक्त किया है।