हजारों समर्थकों के साथ रणधीर और युवराज सुधीर हुए जदयू के! विजय चौधरी ने दिलाई सदस्यता!
सारण (बिहार): बहुचर्चित छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड पार्टी में शामिल हो गए। पटना के जदयू कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता ग्रहण कर लिया। जानकारी के अनुसार जदयू में मिलन समारोह के लिए वे एक हजार वाहनों का काफिला लेकर पटना पहुंचे थे। वही रास्ते में जगह जगह उनके समर्थकों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत भी किया। बता दें कि रणधीर सिंह पूर्व बाहुबली सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटा हैं। पटना में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद उन्होंने जदयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। वहीं जदयू नेता विजय चौधरी ने उनकी सदस्यता दिलाई।
रणधीर सिंह महराजगंज से राजद प्रत्याशी रह चुके हैं। इस बार महराजगंज का टिकट महागठबंधन कोटे से कांग्रेस के खाते में चला गया। इसको लेकर रणधीर सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए राजद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं इसी मौके पर सारण सहित बिहार के युवाओं में मजबूत पकड़ रखने वाले युवराज सुधीर सिंह ने भी जदयू का सदस्यता ग्रहण कर लिया। युवराज सुधीर सिंह, प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट वाईपीएल के संयोजक और प्रभुनाथ सिंह के भतीजा हैं। वे 2020 के चुनाव में तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप के चुनाव लड़ चुके हैं।