राम नाम संकीर्तन धुन महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के सीमावर्ती जलालपुर प्रखंड के बरेजा गांव स्थित माँ काली मंदिर परिसर में राम नाम संकीर्तन धुन महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु डीजे की भक्ति धुन पर झूमते-नाचते गाजे-बाजे व हाथी- घोड़े के साथ बरेजा मठिया के बाद मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के कोहड़ा बाजार होते हुए चमरहियां- साधपुर मुख्य मार्ग से होकर पिलुई शिवधाम पोखरा परिसर में पहुंचे। जहां अनुष्ठान के आचार्य पंडित आशिष पांडेय, मिथिलेश पांडेय व सहयोगी राजू तिवारी के देखरेख में वैदिक मंत्रोचारण के बीच विधिवत पूजा- अर्चना के बाद मुख्य यजमान जितेंद्र पांडेय व रघुनाथ प्रसाद (भगत जी) समेत समस्त श्रद्धालु कलश में सरोवर से पवित्र जल लेकर अनुष्ठान स्थल के लिए रवाना हुए। जहां पहुंचने के बाद वाराणसी से पहुंचे अन्य विद्वान ब्राह्मणों की मौजूदगी में विधिवत 24 घण्टे का राम नाम संकीर्तन धुन महायज्ञ आरंभ हुआ।
कलश यात्रा के दौरान पूरा मार्ग जय श्रीराम व हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा और आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। आचार्य आशिष पांडेय व मिथिलेश पांडेय ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 18 मार्च को विधिवत हवन-पूजन व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी। राम नाम संकीर्तन धुन महायज्ञ का आयोजन समस्त श्रद्धालु ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।