भजन संध्या में गायक दीपक दिलदार व पूनम शर्मा ने लोगों को रात भर झुमाया!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर गुरुवार की रात माँझी प्रखंड के बरेजा के फरुसही साई मंदिर परिसर में ओम सेवा समिति के तत्वाधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक दीपक दिलदार एवम पूनम शर्मा ने कई भजन गाकर लोगों को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं उद्घोषक चंदन मिश्रा तथा म्यूजिशियन असगर अंसारी की टीम ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। इस बीच दोनो कलाकारों ने साई नाथ के भजन सुनाकर लोगों को भक्ति रस में डूबो दिया। पूरी रात लोग लोग झूमते रहे। जैसे-जैसे भजन संध्या आगे बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे लोग भक्ति के रस डूबते जा रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश व सरस्वती वंदना से की गई। इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय एवम कमलेश यादव ने किया। वहीं मंदिर के संस्थापक कमलेश साह ने गायन मंडली के कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर गोपाल तिवारी, बिट्टू कुमार, रंजन यादव, शैलेंद्र पाण्डेय, रिंकू पाण्डेय, ध्रुप किशोर पाण्डेय, अखिलेश यादव उर्फ शंकर यादव, अभिमन्यु मांझी, शंकर महतों, सत्येंद्र यादव, बिनोद साह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। रात भर चले भजन संध्या में सैकड़ों दर्शकों ने रात भर भक्ति संगीत का आनंद उठाया।