भावी सांसदों के भाग्य है वज्रगृह में बंद! डीएम ने किया वज्रगृह का निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सारण जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं मतगणना के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं सारण में विधि व्यवस्था को लेकर सारण प्रशासन मुस्तैद है। सारण के सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो चुके हैं वहीं बीती रात सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने शहर के बाजार समिति स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया जाता है कि विधानसभा वार वज्रगृह के 24 X 7 निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों एवं मॉनिटर की भी जांच की गई।