बिग ब्रेकिंग: अभी अभी माँझी के रामघाट पर एक युवक डूबा!
सारण (बिहार): जिले के माँझी के रामघाट पर नहाने के क्रम में अभी अभी एक युवक के डूबने की खबर है। युवक शशि कपूर माँझी प्रखंड के डुमरी कोइरी टोला निवासी विशुनदेव प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है। घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं पुलिस प्रशासन भी पहुंच चुकी है। फिलहाल गोताखोरों की मदद से युवक को खोजा जा रहा है।