खैनी, पान, गुटका, बीड़ी, सिगरेट जैसी लत है तो जाने क्या होंगे परिणाम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: खैनी, पान, गुटका, बीड़ी, सिगरेट जैसी लत देशभर में करोड़ो ऐसे लोग हैं जो इसका इस्तेमाल करते हैं, कुछ लोग तो आदतन करते हैं, कुछ लोग ऐसे हैं जो शौक से भी करते हैं, लेकिन इसके परिणाम इतना भयानक हो सकता है, जिसे जानकर रूह कांप उठेगी आपकी, सिलीगुड़ी मेडिकल कैंसर अस्पताल से जुड़े कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर सतदरू राय ने इससे जुड़े होने वाले रोग और इससे बचने के उपाय को बारीकी से बताया है। डॉ रॉय कहते हैं कि यह सब जानते हैं कि इसे खाने से कैंसर होता है, फिर भी इसे खाता हैं, इस आदत को जड़ से छोड़ना ही होगा, तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है। फिर भी अगर जांच के दौरान ऐसी बीमारी आती है तो कैंसर कोई असाध्य रोग नहीं होता, लेकिन उसे सही समय पर इलाज करवाया जाए तो यह ठीक हो सकता है। डॉक्टर राय लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि तंबाकू आपके जीवन के साथ आपके परिवार के जीवन पर गहरा असर करता है। इसलिए इसे आज ही छोड़े।