अखंड अष्टयाम का हुआ भव्य आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के चेफुल पंचायत के दासीपार शिव मंदिर परिसर में पंडित ध्रुप बाबा के नेतृत्व में चौबीस घंटे का अखंड अष्ट्यम का ग्रामीणों के द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमे व्यास उमेश सिंह व व्यास महेन्द्र यादव ने शिव विवाह गाकर भक्तों को झुमाया!