सज गया शिल्प मेला! 15 राज्यों से जुड़े कलाकृति और प्रचलित सामान उपलब्ध!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में सज गया शिल्प मेला, 70 स्टॉल के साथ 15 राज्यों से जुड़े कलाकृति और प्रचलित सामान इस मेले में उपलब्ध है, जिसे किफाइती कीमतों पर सीधे ग्राहक ले सकते हैं। सिल्क साड़ी से जुड़ी ऐसी वैरायटी जिसमें कारीगरों ने नक्काशी के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर साड़ी में चार चांद लगा दिया है। मधुबनी पेंटिंग से जुड़ी साड़ी, सलवार, दुपट्टा सहित महिलाओं से जुड़ी अन्य परिधान ग्राहकों के लिए पेश किया है। इसके अलावा सहारनपुर के फर्नीचर की खूबसूरती मेले की रौनक को बढ़ा रहा है। बच्चों को पेंसिल पकड़ने और किताब से जोड़ने के लिए मैजिक बुक उपलब्ध है जो घिसने पर पेंट का रूप ले लेती है यह आइटम बच्चों को खूब लुभा रहा है। साथ ही एक्सरसाइज और आयुर्वेद जड़ी बूटियां से बने सामान उपलब्ध है। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों से जुड़े अलग-अलग स्टॉल में यूनिक और आकर्षक समान है जो ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं, शिल्प मेला से जुड़े सुधीर शर्मा बताते हैं कि यह सभी दुकानदार खुद समान बनाकर मेले में बेचते है। यही कारण है कि बाजार से कम कीमतों पर यहां सामान उपलब्ध है। यह सभी व्यापारी नहीं कारीगर है, जिस कारण अपनी कला का प्रदर्शन के साथ अपने सामान को आवाम तक पहुंचाते हैं। बता दे यह मेला 28 मई तक चलेगा, जहां दोपहर के 3:00 से प्रारंभ होने के बाद रात्रि के 10:00 तक संचालित है जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक आइटम मौजूद है।