आगलगी से गांव में मची अफरा तफरी!
सिवान (बिहार): चटया गाव के समीप बोखोरी चौक पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग। सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव के समीप बोखोरी चौक पर असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई, जिससे गेहूं के रखे डंठल तथा पशुओं को खाने वाले चारा जलकर राख हो गए।
वहीं हसनपुरा प्रखंड के सेमरी गांव में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद से ग्रामीणों में आफरा तफरी का माहौल हो गया।बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।