जीविका दीदियों ने लगाया नीरा का स्टॉल!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीविका की ओर से एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है। इसी दौरान प्रखंड के गायघाट में कृष्णा जीविका महिला ग्राम संगठन के तहत गुरुवार को नीरा बिक्री केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष उषा देवी सहित अन्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ देखी गई।