लोकसभा चुनाव: चला वाहन चेकिंग अभियान और मतदाता जागरूकता अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): लोकसभा चुनाव को लेकर सिसवन अंचला अधिकारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान। सिसवन सीवान मुख्य सड़क पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दरमियां दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की अंचलाधिकारी द्वारा जांच की गई।
सिसवन (सिवान) सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन में जीविका के बीपीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आमंत्रण पत्र का वितरण किया । आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया इस संबंध में बीसीओ रियाज अहमद ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के वरिये पदाधिकारी के आदेश के बाद से मतदाताओं के घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है तथा लोगों को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है।
सिसवन (सिवान): लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सिसवन प्रखंड के गयासपुर में बीसीओ रियाज अहमद के नेतृत्व में जीविका दीदीओ के माध्यम से मतदाताओ के घर घर जाकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है। ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें।