मात्र पांच मिनट में पुलिस आपके द्वार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में डायल 112 अब कुछ मिनटों में ही गली मोहल्ले तक मदद के लिए पहुंच जाएगी। दरअसल कटिहार में डायल 112 की टीम चार पहिया गाड़ी के साथ साथ अब दो पहिया वाहनों से भी मदद के लिए पहुंचेगी। बिहार सरकार ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम ने डायल-112 के तहत कटिहार पुलिस को 10 मोटरसाइकिल दिए हैं, जिसे कटिहार के एस पी जितेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार में डायल 112 मोटरसाइकिल सुविधा से कटिहार पुलिस को जोड़ दिया गया है। फिलहाल 10 मोटरसाइकिल के साथ नगर और सहायक थाना पुलिस को डायल 112 मोटरसाइकिल सेवा से जोड़ा गया है। इससे वारदात को रोकने एवं दुर्घटना की स्थिति में पुलिस को क्विक रिस्पांस देने में आसानी होगी।