उद्यमियों की समस्याओं को समझाने निकले बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अधिकारी, समाधान का दिया भरोसा।
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार इंडस्ट्रियल इलाके में सीमांचल कोसी कमिश्नरी में उद्यमियों की समस्या जानने के लिए बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष केपीएस केसरी का कटिहार में पहली बार आगमन हुआ, जहां औद्योगिक नियोजन संघ से जुड़े विकास सिंह और नौशाद सिद्दीकी के साथ सभी उद्यमियों ने भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री केसरी ने कहा कि बिहार के इंडस्ट्रियल क्षेत्र मे होने वाली समस्याओं से रूबरू होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसके समाधान पर चर्चा की जाएगी, जिससे उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ और सुविधा दिलाए जा सके, जिससे वे अब तक वंचित है। वही विकास सिंह ने कहा कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र में दर्जनों ऐसी समस्याएं हैं, जिससे उद्यमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निश्चित तौर पर बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद इन उद्यमियों में उम्मीद जरूर जगी है।