लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद चेक पोस्ट पर चला सघन वाहन जांच अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण में पांचवे चरण का चुनाव 20 मई सोमवार को छपरा में होना है, जिसको लेकर माँझी के जयप्रभा सेतु चेक पोस्ट पर माँझी थाने के एसआई नसीम खां एवं कैलाश कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से शराब की तस्करी एवं नशे के करोबारियों के विरुद्ध सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण इस चेक पोस्ट को शराब या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी के लिए बेहद ही संवेदनशील माना जाता है।
इसी क्रम में अवैध शराब की तस्करी एवं नशे की कारोबारी पर लगाम लगाने को लेकर रविवार को सधन वाहन चेकिंग अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही सभी दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन के अलावा सभी छोटी-बड़ी वाहनों को रोक-रोक कर उनकी बारीकी से जांच की गई। हालांकि वाहनों से किसी प्रकार का अभी तक आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नशे के करबारियों एवं शराब तस्करी को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले इसे पोस्ट पर लगातार माँझी पुलिस द्वारा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जहाँ इस चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी छोटी बड़ी वाहनों को रोक-रोक कर उनकी गहनता से जांच पड़ताल के बाद ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है। इस अभियान में चेक पोस्ट पर तैनात बिहार पुलिस और होमगार्ड के कई जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।