बारात में नेवता करने आए व्यक्ति की बाइक चोरी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा के टोले गांव में आई बारात में एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरहीं पंचायत के साधपुर गांव निवासी रसूल मियां बरेजा के टोला में बरात में नेवता करने गए थे। करीब दस बजे खाना खाकर पंडाल से बाहर निकले तो उनकी पैशन प्रो BR04H1399 नंबर की बाइक अपने स्थान से गायब थी, जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नही मिली। इस संबंध में बाइक मालिक ने दाउदपुर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।