धूमधाम से मनाई गई महराणा प्रताप जयंती!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर में गुरुवार को वीर महाराणा प्रताप फाउंडेशन के तत्वावधान में व हरिमोहन सिंह गुडडू की अध्यक्षता में महराणा प्रताप की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा वीर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वहीं जयंती में वक्ताओं ने कहा कि वीर महाराणा प्रताप ने कभी भी अपने जीवन में स्वाभिमान से समझौता नही किया। वे एक महा पराक्रमी और युद्ध रणनीति के कौशल में दक्ष शासक थे। उन्होंने कई बार मेवाड़ की रक्षा की। अकबर के घमंड को चूर करने वाले महाराणा प्रताप ने परिस्थिति वश घास की रोटियां खाई मगर जीते जी कभी पराजय स्वीकार नही किया। भारत वर्ष का इतिहास महाराणा प्रताप जैसे वीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है। ऐसे वीर हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे रहेंगे। जब स्वाभिमानी लोग जगे और निस्वार्थ भाव से लड़ाई लड़ी तब जाकर देश को गुलामी से मुक्ति मिली।
कार्यक्रम को हरिमोहन सिंह गुड्डू, मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, प्रकाश सिंह झुन्नू आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर श्याम सुंदर सिंह श्यामू, धर्मेंद्र सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र भारती, जयप्रकाश पांडेय, टिंकू पांडेय, मिथिलेश सिंह, फुलेना महतो समेत अनेक लोग मौजूद थे।