हिट वेब से बच्चों को नहीं मिलेगी राहत!स्कूल चलेंगे 6 बजे से 10 बजे तक! एमडीएम खाकर 10 बजे के बाद जायेंगे बच्चे!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) के निदेशक कन्हैया प्रसाद ने बिहार के बच्चो के लिए एक राहत भरी पत्र जारी किया है। अपने कार्यालय के आदेश ज्ञापांक 1030, दिनांक 13.05.2024 द्वारा बताया है कि ग्रीष्मावकाश के बाद राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय (संस्कृत विद्यालय सहित) विद्यालयों के संचालन की अवधि पूर्वा० 06.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक निर्धारित की गयी थी। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 08.06.2024 तक के लिए प्रारंभिक विद्यालय (कक्षा 1-8) तक के विद्यालयों के संचालन की अवधि पूर्वाह्न 06.00 बजे से 10.00 बजे तक निर्धारित की जाती है। साथ ही, मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षाएँ पूर्ववत् आयोजित होती रहेंगी। 10.00 बजे के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन दिए जाने के उपरान्त ये बच्चे अपने घर को प्रस्थान कर जाएँगे। वहीं आदेश ज्ञापांक 1030, दिनांक 13.05.2024 के शेष अंश यथावत रहेंगे। इस पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।