दिनदहाड़े किडनैप हो गया किशोर, परिजनों में मचा कोहराम!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ढलाई घर के समीप 14 साल का एक किशोर गायब हो गया। बताया जा रहा है कि गायब रौनक राज अरगरा चौक के समीप किराना दुकान से जुड़े समान का पैसा देकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने रौनक को साइकिल से उतारकर ई-रिक्शा पर बैठा लिया।
दरअसल डहेरिया में रौनक के पिता मंटू शाह किराने की दुकान चलाते हैं, जिस कारण होलसेल के दुकान से सामान लेकर दुकान चलाते हैं। यही वजह है कि मंटू शाह अपने बेटे को पैसा देने के लिए भेजे थे, लेकिन पैसा देकर वापस लौट रहे रौनक राज को रास्ते में ही कुछ लोगों ने जबरन किडनैप कर ई-रिक्शा में बिठा लिया और साइकिल को इसी जगह छोड़ दिया। घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस रौनक राज को ढूंढने में जुटी है। हालांकि चर्चा यह भी है कि मंटू शाह के करीबियों ने ही ऐसा काम किया है। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।