अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर छात्राओं को किया गया जागरूक!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया, जिसमें छात्राओं को मासिक धर्म चक्र और इससे जुड़े पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इस दिन को क्यों मनाया जाता है, इसकी जानकारी देने के साथ हुई। शुरुआत में छात्राएं झिझक रही थीं, लेकिन उनके और शिक्षकों के साथ बालगीत (बच्चों का गीत) गाने के बाद वे जुड़ने और बातचीत करने लगीं। मासिक धर्म से जुड़े वीडियो भी दिखाए गए। उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीरामल टीम द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। लड़कियों को व्यस्त और सक्रिय रखने के लिए पूरे कार्यक्रम के दौरान बालगीत बजाए गए।
अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस समारोह छात्राओं के बीच जागरूकता पैदा करने और मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने में सफल रहा। उत्तर मुरादपुर पंचायत की सभी कस्तूरबा की बालिकाएं और किशोरियां के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुरशेला, जिला प्रतिनिधि पिरामल फाऊंडेशन मनीष सिंह, अमित कुमार, गांधी फैलो, चिकित्सा पदाधिकारी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।