फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नोनिया पट्टी गांव से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार वारंटी दुर्गेश दुबे और हरदेश दुबे नोनिया पट्टी गांव निवासी सामिल है। दोनों पर मारपीट करने का मामला सिवान न्यालय लंबित है, जिस को लेकर गिरफ्तारी के लिए कोट से वारंट निकला था।