मारपीट में 27 हुए नामजद!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर क्षेत्र थाना के नदियांव गांव निवासी बृजकिशोर गिरी ने स्थानीय थाने में 20 अज्ञात असामाजिक तत्वों के अलावे गांव के ही 7 लोगों पर मारपीट के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि अपने गांव के तेल मिल से तेल लेकर आ रहा था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात बीस असामाजिक तत्वों ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने अपने-अपने हाथों में लाठी, डंडा व रॉड लेकर मेरे ऊपर टूट पड़े। वही जयराम और संदीप ने देसी कट्टा लहराते हुए मेरे सरसों का तेल नष्ट कर दिया। साथ ही मेरे पॉकेट से 15 हजार रुपए निकाल लिया। वही इसके पहले मेरे बाबा की समाधि बिगत 25 फरवरी को तोड़ दिए थे। मैं हमेशा भयभीत रहता हूं। ये सभी बराबर मुझे धमकी देते है कि ज्यादा बोलेगा तो तुम्हारी भी समाधि बना देंगे।