एक दुकान सहित आधा दर्जन घर जल कर हुआ राख!
सिवान (बिहार): गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला बाजार में आग लगने से किराना दुकान सहित आधा दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि अचानक डरैला बाजर निवासी हरेंद्र राम के दुकान और घर मे आचनक आग लगी जिसके बाद आसपास अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने अथक प्रयास किया आग बुझाने के लिए तब तक उनका सब कुछ स्वाहा हो चुका था। तभी आज ने विकराल रूप धारण करते हुए पड़ोस के शेषमणि राम के घर को अपनी आगोश में ले लिया और पलक झपकते उनका घर भी जलकर राख हो गया। इसी दौरान आग ने पड़ोस के जवाहर, संदीप, मोतीलाल, सबिता देवी आदि के फुस की झोपड़ी भी जल कर राख हो गई। घंटो मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया। वहीं पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है।